---Advertisement---

VIDEO: अक्षय कुमार के काफिले की कार का भयानक एक्सीडेंट, ऑटो के उड़े परखच्चे; दो लोग गंभीर घायल

On: January 20, 2026 10:29 AM
---Advertisement---

मुंबई: मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मुक्तेश्वर रोड के पास रात करीब 9 बजे अक्षय कुमार की सिक्योरिटी में चल रही गाड़ियों के काफिले में शामिल एक कार की वजह से ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो चालक और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उस समय ऑटो रिक्शा सड़क पर आगे चल रहा था, जबकि उसके पीछे अक्षय कुमार की सुरक्षा में लगी इनोवा और मर्सिडीज कार मौजूद थीं। घायल ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर ने बताया कि अचानक पीछे से आ रही मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद इनोवा असंतुलित होकर आगे बढ़ी और सीधे ऑटो रिक्शा से जा टकराई।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और ऑटो चालक तथा एक यात्री उसके नीचे फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। समीर के मुताबिक, उनके भाई की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

घायल के परिजनों ने प्रशासन से केवल उचित इलाज और ऑटो को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी कोई अन्य मांग नहीं है, बस पीड़ित का सही इलाज सुनिश्चित किया जाए।


बताया जा रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ विदेश यात्रा से लौटने के बाद एयरपोर्ट से घर जा रहे थे। वे काफिले की आगे चल रही दूसरी गाड़ी में सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही जुहू पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।


पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर मर्सिडीज कार के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक गाड़ी ऑटो के ऊपर पलटी हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।


हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दुर्घटना में शामिल सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now