---Advertisement---

VIDEO: एयरपोर्ट पर जसप्रीत बुमराह ने खोया आपा, वीडियो बना रहे फैन का फोन छीना

On: December 18, 2025 8:19 PM
---Advertisement---

Bumrah Angry On Fan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका खेल नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर हुआ एक विवाद है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बुमराह और उनके एक फैन के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। यह घटना उस समय की बताई जा रही है, जब दोनों एयरपोर्ट पर चेक-इन लाइन में खड़े थे।

जानकारी के अनुसार, एक फैन बिना अनुमति के जसप्रीत बुमराह के साथ सेल्फी वीडियो बनाने लगा। शुरुआत में बुमराह ने फैन को ऐसा न करने के लिए शांति से समझाया, लेकिन जब फैन ने उनकी बात नहीं मानी और लगातार वीडियो बनाता रहा, तो मामला बिगड़ गया। बुमराह ने फोन छीनकर एक तरफ फेंक दिया।



इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स बुमराह के व्यवहार को गलत बताते हुए कह रहे हैं कि एक स्टार खिलाड़ी को संयम से काम लेना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर, बड़ी संख्या में लोग बुमराह के समर्थन में भी सामने आए हैं। समर्थकों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति वीडियो बनाना निजता का उल्लंघन है और बुमराह ने पहले फैन को चेतावनी भी दी थी।

क्रिकेट की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला लखनऊ में घने कोहरे के कारण रद्द हो गया था। अब दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल भारत इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।

जसप्रीत बुमराह पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में टीम के लिए उपलब्ध थे। पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट झटके थे, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। तीसरे टी20 मैच में वह व्यक्तिगत कारणों से टीम का हिस्सा नहीं थे और चौथा मुकाबला बारिश-कोहरे की भेंट चढ़ गया। ऐसे में अब सभी की नजरें आखिरी टी20 मैच पर टिकी हैं, जहां बुमराह के प्लेइंग-11 में शामिल होने की पूरी संभावना है।

एयरपोर्ट विवाद के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह मैदान पर अपने प्रदर्शन से आलोचकों को किस तरह जवाब देते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now