---Advertisement---

VIDEO: वर्चुअल सुनवाई के दौरान बीयर पीने लगे वकील साहब, कोर्ट ने लिया एक्शन

On: July 2, 2025 9:58 AM
---Advertisement---

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोर्ट की सुनवाई की सुनवाई चल रही थी, पूरा कोर्ट रूम वकीलों और लोगों से भरा हुआ था। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना वर्चुअल हियरिंग के लिए ऑनलाइन जुड़े हुए थे। जज साहब उनके केस की सुनवाई कर रहे थे और सामने स्क्रीन पर तन्ना खड़े दिख रहे थे। तभी तन्ना ने बीयर मग उठाया और बीयर की घूंट लगाने लगे, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। जज साहब की जब इस पर नजर पड़ी तो वह भड़क गए और उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ अवमानना के लिए नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने वरिष्ठ वकील के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने के साथ कठाेर टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि शर्मनाक है कि वरिष्ठ अधिवक्ता न्यायालय की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं।

गुजरात हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के इस तरह के व्यवहार से जूनियर अधिवक्ताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना की वर्चुअल उपस्थिति पर फिलहाल रोक लगा दी है। न्यायालय ने हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने इस आदेश की जानकारी मुख्य न्यायाधीश को भी देने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश आदेश के मद्देनजर आवश्यक प्रशासनिक आदेश जारी करेंगे। इससे पहले हाई कोर्ट की सुनवाई में एक शख्स टॉयलेट शीट पर बैठे-बैठे ही जुड़ गया था।

यह घटना 25 जून को जस्टिस संदीप भट्ट की बेंच के द्वारा सुनवाई करते वक्त हुई। ये घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now