Viral Video:- इंडोनेशिया से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। फुटबॉल मैच के दौरान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कोई भी दहशत से भर जाएगा। शनिवार (10 फरवरी) को खराब मौसम के बीच खेले जा रहे फुटबॉल मैच के दौरान एक खिलाड़ी के सिर पर बिजली गिर गई, जिससे कि खिलाड़ी की जान चली गई। आस-पास मौजूद अन्य खिलाड़ियों के होश उड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना के कुछ सेकेंड्स बाद मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों का ध्यान अचेत पड़े खिलाड़ी की ओर गया। वो बेहोश हो चुके अपने साथी की ओर भागे और फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय खिलाड़ी को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।