Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती ट्रेन के 3AC कोच में खुलेआम सिगरेट पीते हुए नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद से ही इस घटना को लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की यात्रा के दौरान सिगरेट पी रही है। जब एक सहयात्री ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो वह भड़क उठी और उल्टा वीडियो डिलीट करने की मांग करने लगी। लड़की ने यात्री से कहा – “मैं तेरे पैसों का नहीं फूंक रही… मेरा वीडियो डिलीट करो।” इस दौरान डिब्बे में मौजूद अन्य यात्री उसे बाहर जाकर धूम्रपान करने की सलाह देते हैं, लेकिन वह न तो बाहर जाने को तैयार होती है और न ही मानने को।
वीडियो में किसी यात्री को यह कहते भी सुना जा सकता है कि पुलिस को बुलाया जाए। इस पर युवती अड़ जाती है और कहती है, “पुलिस को बुला लो।” यात्रियों और युवती के बीच इस नोकझोंक का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
लोगों ने इस घटना को भारतीय रेलवे के नियमों का खुला उल्लंघन बताया है। कई यूजर्स ने रेल प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा कि ट्रेन में इस तरह का व्यवहार न केवल असभ्य है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर युवती के खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।














