पुरी: ओडिशा के पुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जनक-देईपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक 15 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब किशोर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मोबाइल से सोशल मीडिया के लिए वीडियो रील बना रहा था।
मृतक की पहचान पुरी के मंगलाघाट निवासी बिश्वजीत साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बिश्वजीत अपने दोस्तों के साथ सखीगोपाल के बिरगबिंदापुर गांव गया था, जहां उन्होंने दक्षिणकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे कामरूपा मंदिर, बिरप्रतापपुर भी गए। लौटते वक्त दोस्तों ने जनकादेईपुर रेलवे ट्रैक के पास वीडियो रील बनाने का फैसला किया। और इसी दौरान यह हादसा हो गया।
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बिश्वजीत रेलवे लाइन के बेहद करीब खड़ा होकर कैमरे के सामने पोज दे रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह ट्रैक के किनारे जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद उसका दोस्त उसे उठाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन बिश्वजीत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल किशोर को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया पर रील और लाइक्स पाने की होड़ किस तरह युवाओं की जान पर भारी पड़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है, ताकि युवा मनोरंजन के लिए अपनी जिंदगी से खिलवाड़ न करें।














