---Advertisement---

VIDEO: नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर की प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक मौत, सीने पर गिरा पोल

On: November 26, 2025 8:43 PM
---Advertisement---

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई, जिसमें 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर के उभरते बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की हादसे में मौत हो गई। हादसा का वीडियो सामने आने के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई की और खेल मंत्री गौरव गौतम ने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है।

लाखन माजरा स्थित खेल मैदान पर यह दुर्घटना तब घटी, जब हार्दिक रोज की तरह अकेले ही अभ्यास कर रहा था। हार्दिक बास्केटबॉल पोल पर पकड़ बनाकर एक विशेष मूव का अभ्यास कर रहा था। जैसे ही वे रिंग की ओर उछला, मैदान में लगा अस्थिर और जंग लगा लोहे का भारी-भरकम पोल एकदम से मुड़ गया और बैकबोर्ड व हुप समेत सीधा उनके सीने और सिर पर आ गिरा। गिरते ही हार्दिक पोल के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुआ है। फुटेज में देखा जा सकता है कि पोल बेहद कमजोर हालत में खड़ा था और हार्दिक के हवा में उछलते ही उसका संतुलन बिगड़ गया। घटना के कुछ ही सेकंड बाद आसपास मौजूद खिलाड़ी और कोच दौड़कर पहुंचे और उसे तुरंत PGI रोहतक ले जाया गया, लेकिन सिर पर गहरी चोटों के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

हार्दिक बेहद कम उम्र में ही बास्केटबॉल जगत में अपनी पहचान बना चुका था। उसने राष्ट्रीय स्तर की यूथ चैंपियनशिप में कई पदक जीते थे। उसके निधन की खबर से परिवार, गांव और पूरा खेल समुदाय सदमे में है। इस घटना ने खेल मैदानों में सुरक्षा मानकों और उपकरणों की गुणवत्ता पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस पोल पर हादसा हुआ, वह लंबे समय से खराब अवस्था में था। हरियाणा पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने हार्दिक को श्रद्धांजलि दी है। कई लोगों ने खेल सुविधाओं में लापरवाही और खराब रखरखाव को इस त्रासदी का कारण बताया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now