कन्नौज: उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैस खान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कैस खान कोतवाली सदर इलाके के बालापीर मोहल्ले का निवासी है। उस पर 28 जुलाई को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई हुई थी।
गद्दे के पीछे छिपा था कैस खान
पुलिस के अनुसार बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि कैस खान अपने घर के आसपास मौजूद है। पुलिस टीम तुरंत बालापीर मोहल्ला पहुंची और उसके घर की तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसके भाई के घर की जांच की। तलाशी के दौरान टांड पर पर्दे और गद्दे के पीछे छिपा हुआ कैस खान दबोच लिया गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
जिला बदर था, दर्ज हैं कई मुकदमे
28 जुलाई को जिला प्रशासन ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कैस खान को छह माह के लिए जिला बदर किया था। जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने आदेश जारी कर उसे जिले से बाहर कर दिया था। इसके बाद से वह जिले से गायब था। पुलिस का कहना है कि कैस खान के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अब उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की धारा 3/10 के तहत नया मामला भी दर्ज किया जा रहा है।
बुलडोजर कार्रवाई भी हो चुकी है
कैस खान के अवैध निर्माण पर भी प्रशासन ने पहले कार्रवाई की थी। 6 जनवरी को उसके मैरिज हॉल पर नगर पालिका की सड़क पर लिंटर डालकर कब्जा करने का आरोप साबित हुआ था। इस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया था।
अखिलेश यादव से हुई थी मुलाकात
गौरतलब है कि 25 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई सपा नेताओं से मुलाकात की थी। वे कैस खान के घर भी गए थे और उससे बातचीत की थी। इसके तीन दिन बाद यानी 28 जुलाई को जिला प्रशासन ने कैस खान को जिला बदर कर दिया था।