अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया और हंसी से लोटपोट भी। यहां एक महिला ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट की कोशिश की, लेकिन उसका प्लान जिस तरह फेल हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।
मामला शहर के एक नामी ज्वेलरी स्टोर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुई थी। शुरुआत में वह पूरी शांति से दुकानदार से गहने दिखाने को कहती है। दुकानदार भी बिना किसी शक के उसे ज्वेलरी दिखाने लगता है।
कुछ देर बाद जब दुकान में भीड़ कम दिखी, तो महिला ने अचानक अपने पर्स से लाल मिर्च पाउडर निकाला और दुकानदार की आंखों में फेंक दिया। उसका इरादा था कि दुकानदार की आंखों में जलन होगी, वह कुछ देर के लिए कुछ नहीं देख पाएगा और इसी दौरान वह सोने के गहने लेकर फरार हो जाएगी।
लेकिन यहां कहानी ने अचानक करवट ली। आंखों में मिर्ची जाने के बावजूद दुकानदार ने हिम्मत नहीं हारी। थोड़ी देर के लिए पीछे हटने के बाद उसने झट से महिला को पकड़ लिया और उसे करीब 18 थप्पड़ जड़ दिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो देखकर लोग दुकानदार की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ये हुई न जेंडर इक्वालिटी!” तो कुछ ने कहा कि ऐसी बराबरी समाज में वाकई जरूरी है।
इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह पहले भी कई दुकानों में चोरी की कोशिश कर चुकी है। फिलहाल पुलिस उससे आगे की जांच में जुटी है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। कुछ यूजर्स इसे किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से भी ज्यादा मनोरंजक बता रहे हैं, वहीं कई लोग दुकानदार की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।














