शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को विद्या भारती योजानुसार मानक परिषद टीम द्वारा विद्या मंदिर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व उन्होंने वंदना सभा में भारत माता, ओम, मा शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। जिसमें मुख्य रुप से भवनाथपुर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह, लातेहार के वरिष्ठ आचार्य ओंकारनाथ सहाय, विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक सम्मिलित थे। वही विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद द्वारा अंग वस्त्र एवं रामचरितमानस लेकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लातेहार के वरिष्ठ आचार्य ओंकारनाथ सहाय ने कहा कि बहुत खुशी बात है कि मेरा पढ़ाया हुआ शिष्य इस विद्यालय का प्रधानाचार्य है, जो मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने मेंढक, चिकनी, खंभा प्रसंग आधारित लघु कथा से भैया बहनों को मोटिवेट किया।
