जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो इंडी गठबंधन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती को 259782 मतों से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार सांसद बन गए हैं। जिन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया है। इसके अलावा शेष प्रत्याशियों ने नियमानुसार 8000 वोट भी नहीं ला पाए जिसके कारण उनकी जमानत जप्त हो गई।
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि वे जनता का बेटा बनकर सेवा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
देखें किस और कितना वोट मिला
प्रत्याशियों के नाम और वोट
विद्युत वरण महतो, भाजपा-726174
समीर कुमार मोहंती, झामुमो-466392
इंद्रदेव प्रसाद, निर्दलीय-8469
अरुण महतो, निर्दलीय-7344
बिश्वनाथ महतो, निर्दलीय-5331
आनंद मुखी, निर्दलीय-6352
प्रणव कुमार महतो, बसपा-6151
अंगत महतो, आमरा बंगाली-4925
सुकुमार सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी-3894
जुझार सोरेन, निर्दलीय-4315
धार्मू टुडू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया-3219
सनका महतो, सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया कम्यूनिस्ट-3175