---Advertisement---

विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे एक्टर

On: October 6, 2025 9:12 PM
---Advertisement---

Vijay Deverakonda Car Accident: तेलुगु सिनेमा के स्टार विजय देवरकोंडा से जुड़ी एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं। यह पूरी घटना जोगुलांबा जिले के नेशनल हाइवे-44 पर हुई, जहां उनकी कार को पीछे से दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, विजय देवरकोंडा पुत्तापर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी को पीछे से एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी शक्तिशाली थी कि विजय की कार कुछ दूर तक अनियंत्रित हो गई। हादसे के बाद दूसरी कार का ड्राइवर मौके पर रुकने के बजाय जल्दी से एक दूसरी दिशा में फरार हो गया।

इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कर दी गई है। पुलिस ने मामला हाथ में लेते हुए आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। विजय के फैन्स को जैसे ही इस घटना की खबर लगी, वे सोशल मीडिया पर चिंता जताने लगे। बाद में जब पता चला कि अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं, तो सभी ने राहत की सांस ली।

विजय देवरकोंडा ने हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। इसी बीच एक्टर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। विजय देवरकोंडा फिलहाल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने इस डरावने हादसे के बाद भी अपनी दिनचर्या जारी रखी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now