---Advertisement---

विकास सिंह अच्छे इंसान जमशेदपुर पश्चिम को इनकी जरूरत :अक्षरा सिंह

On: November 10, 2024 8:25 AM
---Advertisement---

निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह के पक्ष में बॉलीवुड की स्टार गायिका अक्षरा सिंह ने किया मेगा रोड शो

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह के पक्ष में रोड़ शो कर प्रचार प्रसार करने जमशेदपुर पहुंची बॉलीवुड की स्टार प्रचारक अक्षरा सिंह जमशेदपुर पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विकास सिंह एक अच्छे इंसान है उनकी जरूरत जमशेदपुर की जनता को है।इसलिए मैं प्रचार करने आई हूं।

8 बार-बार मैदान में अपनी किस्मत आजमाते आ रहे हैं। नए लोग को मौका मिलना चाहिए अक्षरा सिंह का कहना है कि वें विकास सिंह के सेवा कार्य को पच्चीस वर्षों से बहुत ही करीब से देख रही हूं विशेष कर विकास सिंह के द्वारा आयोजित निशुल्क यात्रा की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। विकास सिंह के साथ जब बाबा बैद्यनाथ खड़े हैं तो मुझे भी उनके साथ खड़ा रहना है । अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गाने के बोल पर विकास सिंह की जमकर तारीफ किया ।

अक्षरा सिंह ने लगभग विकास सिंह के पक्ष में पंद्रह किलोमीटर का रोड शो किया मानगो डिमना चौक के समीप बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके यात्रा की शुरुआत की गई जो पूरे डिमना रोड होते हुए साकची के शीतला मंदिर पहुंची जहां अक्षरा सिंह और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने मां शीतला की पूजा अर्चना किया पूजा अर्चना के बाद जुबली पार्क होते हुए अक्षरा सिंह का काफिला बिष्टुपुर पहुंचा बिष्टुपुर से कदमा के रानीकुदर होते हुए कदमा के मां रंकनी मंदिर में पुजा अर्चना कर कदमा बाजार होते हुए उलियांन मोड़ से रामनगर पहुंचा रामनगर के बाद सोनारी हवाई अड्डे के पास से अक्षरा सिंह रोड शो करते हुए कागल नगर बाजार पहुंची कागल नगर बाजार में दुकानदारों से विकास सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया राम मंदिर में पूजा अर्चना कर वे गुदरी बाजार होते हुए बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों से बाल्टी के निशान पर बटन दबाकर जमशेदपुर पश्चिम में परिवर्तन लाने की बात करते हुए उपस्थित लोगों को कहा कि वह पटना से सीधे जमशेदपुर पहुंची है और विकास सिंह अकेले युद्ध लड़ रहा है। इसलिए विकास सिंह को आप सभी की आवश्यकता और जरूरत है जिसे आप सभी जरुर पूरा कीजिएगा । अक्षरा सिंह ने जगह-जगह रख कर गीत गाते हुए कहा कि जैसन सोचले रहनी वैसन भैया मोर बाड़न विकास भैया तो नेता बेजोड़ बाड़न । रोड शो में जगह-जगह लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह के साथ-साथ अक्षरा सिंह का भरपूर स्वागत किया सेल्फी लेने वालों की लाइन देखते ही बन रही थी ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now