---Advertisement---

विकास सिंह ने कदमा और सोनारी में चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले- परिवारवाद और वंशवाद को खत्म करने के लिए लड़ रहा हूं चुनाव

On: October 28, 2024 4:23 PM
---Advertisement---

Jamshedpur: जमशेदपुर 49 पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने कदमा और सोनारी में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में लोगों को मत देने की अपील किया। सोनारी के गुदरी बाजार, एयरपोर्ट, खूंटाडीह में पदयात्रा कर विकास सिंह ने कहा की मजबूरन उन्हें चुनाव लड़ना पड़ रहा है क्षेत्र से पूरे पांच वर्षों तक गायब रहने वाले प्रत्याशी एवं भाई, भतीजा, और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले प्रत्याशी से उनका सीधा मुकाबला है।

विकास सिंह ने कहा कि बीते पांच वर्षों में कोई भी नेता सत्ता पक्ष का हो अथवा विपक्ष का जनता की सुध लेने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा नहीं आया। लोग किस हाल में जी रहे हैं किसी को मतलब नहीं था। अब जब चुनाव के डुगडुगी बज गई है तब लोग दरवाजे दरवाजे जाकर जाति और धर्म के नाम का गलत उपयोग करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

विकास सिंह ने कहा पूरे साल में कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन विकास सिंह जनता के लिए संघर्ष नहीं किया है। विकास सिंह ने बन्ना गुप्ता में तंज कसते हुए कहा पुरे पांच वर्ष बन्ना गुप्ता ने दौलत कमाने में व्यतीत किया है और आने वाले पांच साल वे अपने बेटे को विधायक बनाने में लगाएंगे। जनता को सुख सुविधा कौन मुहैया कराएगा इसकी चिंता किसी को नहीं सरयू राय 75 से अधिक साल के हो गए हैं जो खुद अपने आप को नहीं संभाल पा रहे हैं वे जनता को क्या संभालेंगे इसलिए नए काम करने वाले नौजवान विकास सिंह को मत देकर विजई बनाने की अपील लोगों से विकास सिंह कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now