Jamshedpur: जमशेदपुर 49 पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने कदमा और सोनारी में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में लोगों को मत देने की अपील किया। सोनारी के गुदरी बाजार, एयरपोर्ट, खूंटाडीह में पदयात्रा कर विकास सिंह ने कहा की मजबूरन उन्हें चुनाव लड़ना पड़ रहा है क्षेत्र से पूरे पांच वर्षों तक गायब रहने वाले प्रत्याशी एवं भाई, भतीजा, और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले प्रत्याशी से उनका सीधा मुकाबला है।

विकास सिंह ने कहा कि बीते पांच वर्षों में कोई भी नेता सत्ता पक्ष का हो अथवा विपक्ष का जनता की सुध लेने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा नहीं आया। लोग किस हाल में जी रहे हैं किसी को मतलब नहीं था। अब जब चुनाव के डुगडुगी बज गई है तब लोग दरवाजे दरवाजे जाकर जाति और धर्म के नाम का गलत उपयोग करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
