---Advertisement---

लातेहार प्रेस क्लब की कार्यकारिणी घोषित, विकास तिवारी बने अध्यक्ष राजीव मिश्रा महासचिव चुने गए

On: August 24, 2025 5:12 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित होटल द ब्लिस में रविवार को लातेहार प्रेस क्लब की कार्यकारिणी गठन को लेकर जिलेभर के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार संजीव कुमार गिरी ने की। सर्वसम्मति से प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें विकास तिवारी को अध्यक्ष तथा  राजीव  मिश्रा  को महासचिव चुना गया। वहीं, पंकज प्रसाद गुप्ता और मनीष सिन्हा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। मनोज मेहता को कोषाध्यक्ष, नीरज सिन्हा को अंकेक्षक और निहित कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार मनीष उपाध्याय, उत्कर्ष पांडेय, सजीत गुप्ता, संजीव कुमार गिरी और जावेद अख्तर को प्रेस क्लब का संरक्षक मनोनीत किया गया।

बैठक में सभी प्रखंडों के लिए सदस्यता प्रभारी भी नियुक्त किए गए। लातेहार से आशीष वैध, संजीत पांडेय, विवेक सिन्हा, राहुल पांडेय, रूपेश अग्रवाल, संजय प्रजापति और रामकुमार, मनिका से दीपू कुमार, बरवाडीह से दीपक राज और गारू से पारस यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। अन्य प्रखंडों के लिए भी प्रभारी मनोनीत किए गए।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब की पहली प्राथमिकता सदस्यता अभियान चलाना होगा। मौके पर जिले के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now