अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम ओढ़ेया एवं बाछीखोह में उपायुक्त गढ़वा के पत्रांक 1787/ दिनांक 31 अक्टूबर 2023 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अंचल कार्यालय बिशुनपुरा अंतर्गत “अबुआ वीर दिशोम अभियान” अंतर्गत अस्वीकृत दावों पर सम्यक विचार कर त्रुटियों का निराकरण करते हुए योग्य दावों एवं नए दावों का सृजन करने हेतु हुई ग्राम वन अधिकार ग्रामसभा का आयोजन।
वहीं ग्राम वन अधिकार समिति ग्राम सभा समिति का बैठक ग्राम ओढ़या एवं बाछीखोह में राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा किया गया।
मौके पर स्वयंसेवक भुनेश्वर राम, प्रमोद चंद्रवंशी, बिशुनपुरा पंचायत उप मुखिया मुकेश राम, गोरख चंद्रवंशी, अक्षय कुमार, अरुण कुमार, पंकज कुमार सहित कई महिलाएं बैठक में मौजूद थे।