---Advertisement---

बोकारो में नाबालिग से गैंगरेप, गांव की लड़की ने ही रची पूरी साजिश; 4 गिरफ्तार

On: October 30, 2025 11:52 AM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के कसमार थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घटना सोमवार की बताई जा रही है, जबकि मामला मंगलवार देर रात दर्ज हुआ।

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी मंगलवार शाम बराकला छठ घाट के पास से लापता हो गई थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि गांव की ही एक युवती ने फोन करके तीन युवकों को बुलाया और पीड़िता को उनकी बाइक पर भेज दिया।

जांच में सामने आया कि आरोपी लड़की को सुनसान इलाके में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद उसे गांव के पास छोड़ दिया गया। पीड़िता घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने तुरंत कसमार थाने में मामला दर्ज करते हुए POCSO एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच है।

फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे काउंसलिंग उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

पुलिस का बयान- “नाबालिग की पहचान सुरक्षित रखी गई है। कानून के तहत आगे की कार्रवाई जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

परिवार और गांव में आक्रोश


घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई और आरोपियों को कड़ी सजा की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now