हजारीबाग:- कटकमसांडी कोल डंपिंग यार्ड से दो किमी पश्चिम हजारीबाग चतरा मुख्य मार्ग पर करीवाआसन स्थित उर्सूलाइन मिशन स्कूल के समीप धर्मकांटा निर्माण के विरोध में सैंकड़ो ग्रामीणों ने बुधवार को अंचल कार्यालय व थाना को ज्ञापन सौंपा और हो रहे धर्मकांटा निर्माण को जनहित में तत्काल रोके जाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर धर्मकांटा निर्माण को नही रोका गया तो चरणबद्ध आंदोलन के साथ चक्का जाम किया जाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि जहां धर्मकांटा निर्माण किया जा रहा है वहां से सौ गज की दूरी पर दोनो ओर उर्सूलाइन मिशन स्कूल और एक सरकारी स्कूल के साथ साथ जयगुरूदेव का आश्रम स्थापित है। धर्मकांटा निर्माण हो जाने से यहां सैकड़ो कोयला लदे ट्रकों व हाइवा का परिचालन व वजन मापी होगी। कतारबद्ध हाइवा व ट्रकों के खड़े होने से जनजीवन प्रभावित होगी।
बच्चों को स्कूल आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, कोयला लदे वाहनों के परिचालन से वायू प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यह क्षेत्र आबादी बहुल कृषि प्रधान क्षेत्र है। ग्रामीणों को मवेशियों को लाने ले जाने में फजीहतों का सामना करना पड़ सकता है। अंचल व थाने को ग्रामीणों के साथ साथ उर्सूलाइन मिशन व प्राथमिक विद्यालय करीवाआसन के शिक्षकों द्वारा भी अलग अलग आवेदन देकर नए धर्मकांटा निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में ध्रुपनारायण महतो, संजय कुजूर, रमेश महतो, वीणा कुमारी, विनोद महतो, सनम कुमार, सुनील कुमार, पतरस हंस, अशोक महतो, राजू उरांव, कपिलदेव कुजुर, विकास कुजुर सहित सैकड़ों ग्रामीणों के नाम अंकित है।