साहेबगंज:साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प की खबर आ रही है। इस दौरान पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी और कई ग्रामीणों के घायल होने की खबर आ रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
सूत्रों का कहना है कि बिना अनुमति के कार्यक्रम हो रहा था।
ग्रामीण और पुलिस की झड़प के कारण भोगनाडीह शहीद पार्क के आसपास भगदड़ मच गई. इसमें कई पुलिस कर्मियों और आंदोलनकारियों के घायल होने की सूचना है. हालात इस कदर बिगड़े कि पुलिस को लाठी चार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. दरअसल शहीद पार्क में शहीद सिदो- कान्हू के वंशजों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ताला बंद कर दिया गया था. ताला खुलवाने गई पुलिस के साथ आदिवासियों की झड़प हो गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके जवाब में आदिवासियों ने तीर-धनुष से पुलिस पर हमला कर दिया. इस झड़प में पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों का इलाज बोरियो अस्पताल में चल रहा है