राशन डीलर की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिया आवेदन

On: January 31, 2024 5:06 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- गढ़वा जिले में राशन वितरण प्रणाली के डीलरों का मनोबल इतना बड़ा है कि वे लाभुकों को राशन नहीं देकर 5 महीने का राशन गबन कर दे रहे हैं। नगर उंटारी थाना क्षेत्र के ग्राम सरहसताल, पिपरडीह और भवनाथपुर थाना क्षेत्र बनसानी गांव के ग्रामीणों ने गढ़वा उपायुक्त को आवेदन दिया है और उसमें इस बात का जिक्र किया है।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गांव के डीलर प्रणय कुमार, हरेक माह अंगूठा लगवा लेते हैं और पर्ची निकालकर अपने पास रख लेते हैं और करीब वे 5 माह से राशन हम सभी को नहीं दिए हैं। लाभुकों ने एक स्वर में कहा डीलर प्रणय कुमार का लाइसेंस रद्द करते हुए हम सभी का राशन दूसरे डीलर के पास भेजा जाए ताकि हम सभी वहां से राशन उठा सकें। जबकि भवनाथपुर के बनसानी गांव के ग्रामीणों ने कहा कि राशन डीलर आशा देवी, ग्रामीणों का 3 माह का राशन नहीं दी हैं और मांगने पर गाली गलौज करती है। उनके द्वारा राशन लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। लाभुकों ने कहा कि इस वर्ष बारिश नहीं होने की वजह से खेती भी नहीं हुआ है और भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि राशन डीलर आशा देवी और संबंधित एमओ के मिली भगत से राशन का कालाबाजारी किया जा रहा है। आवेदन देने वालों में दिनेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामकिशन पासवान, श्याम बिहारी राम, सुजीत कुमार, शिवनाथ राम, नीलम देवी, रीता देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, अनारकली देवी,संगीता देवी सहित अन्य का नाम शामिल है।