गुमला: भरी बारिश में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य से परेशान हो रहे ग्रामीण
गुमला :-जिला रायडीह प्रखण्ड,सुरसांग थाना क्षेत्र,अंतर्गत, हीरादह धाम मुख्य पथ से कोण्डरा के बिच कोण्डरा कनईडुबा गांव खेत के पास भरी बरसात में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य से ग्रामीण हैं परेशान, लोगों का कहना है ईतना गर्मी दिन बित गया स्थानिय विधायक, सांसद, तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी कौन सा निंद में सो रहे थे अभी बरसात में पुलिया निर्माण का कार्य करा रहे हैं!
- Advertisement -