---Advertisement---

साहिबगंज: गश्ती पर गई पुलिस टीम को किडनी चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दिया हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

On: April 27, 2025 7:21 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ गांव में पुलिस गश्ती दल पर किडनी चोर के शक में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। साथ ही पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।  ग्रामीणों के इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक पुलिसकर्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

दरअसल, गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र की भोगनाडीह पंचायत के चिहार पहाड़ गांव में किडनी चोर के आने की अफवाह उड़ी। देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। इस दौरान जैसे ही पुलिस का गश्ती दल गांव पहुंचा ग्रामीणों ने उन्हें नकली पुलिस समझकर उनपर हमला कर दिया। जिससे ड्यूटी में तैनात एएसआई पवन कुमार सिंह, आरक्षी 318 मो. सादिक अली, हवलदार ललित चौहान, गश्ती वाहन चालक सुनील मडैया गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले की जानकारी मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया। हवलदार ललित चौहान की आंख के पास गंभीर चोट लगी है। इस कारण डॉ. चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि इस मामले में 20 नामजद एवं 50- 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now