---Advertisement---

केतार के बतोकला सूर्य मंदिर में ‘मूर्ति खंडित’ करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ा

On: June 2, 2024 12:21 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

केतार (गढ़वा):– प्रखंड के बतोकला गांव में एक युवक ने सूर्य मंदिर में घुसकर मंदिर में मूर्तियां खंडित कर दी। जानकारी मिलने बाद पूजा कमेटी को लोगों ने युवक को पकड़कर  सोशल मीडिया के माध्यम से आस-पड़ोस को लोगों को एवं इसकी सूचना केतार थाना को दी गई। लोगो द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवक की पहचान कराई गई। लोगों ने बताया कि युवक जोगियावीर का रहने वाला है नाम सिकंदर कुमार गुप्ता, पिता भुनेश्वर शाह बताया गया। जिसकी मानसिक स्थिति पिछले कई साल से खराब बताई गई एवं रांची के कांके रिटायर बताया गया।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

वहीं थाना प्रभारी रोशन बरनवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूर्य मंदिर की मूर्ति खंडित करने के आरोप में एक युवक को पकडा है। लोगों ने जिस युवक को पकडा है। इसकी मानसिक स्थिति खराब है, जिसकी वजह से पागलों की तरह हरकतें करता रहता है। इसके बगल गांव बतोकला के पास एक सूर्य मंदिर है। जिसमें इसने साफ सफाई कर मूर्तियां थोड़ी है। इससे नाराज लोगों ने युवक को पकड़कर रखा था। इनके परिजनों की बुलाकर उचित इलाज करने की हिदायत दी गई है ताकि यह भविष्य में किसी प्रकार का क्षति ना करे।

मोहल्लेवासी युवक से परेशान

वहीं इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक मोहल्ले में आए दिन कोई न कोई घटना करता रहता है। इस बार इसने मंदिर मेें मूर्तियों को खंडित किया है, इसलिए इसके परिजनों को इस बार यह कड़ी हिदायत दी गई है कि भविष्य में अगर किसी के साथ कोई खतरा या नुकसान करता है तो परिजनों को भरपाई करनी होगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें