---Advertisement---

छिपादोहर स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, ग्रामीणों ने सांसद कालीचरण सिंह का जताया आभार

On: September 11, 2025 11:37 AM
---Advertisement---

अभय मांझी


लातेहार: बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर बड़ी खुशखबरी मिली है। चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह के अथक प्रयासों से पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव छिपादोहर में शुरू हो गया। इससे इलाके के ग्रामीणों और यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने रेल पायलट को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मिठाई वितरण के बीच सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और हरी झंडी दिखाकर पलामू एक्सप्रेस को छिपादोहर से रवाना किया।

स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह ठहराव क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष छोटू राजा, बरवाडीह जिप सदस्य कन्हाई सिंह, प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित कुमार (गोलू) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now