बिश्रामपुर (पलामू): विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी और ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव (बी.डी.) प्रसाद के नेतृत्व में बिश्रामपुर प्रखंड के गुरी पंचायत अंतर्गत उली पहाड़ी गाँव में सड़क मरम्मत कार्य की शुरुआत की गई। इस पहल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया, जिन्होंने इसका खुले दिल से स्वागत किया।
सड़क मरम्मत का यह कार्य आज से शुरू हुआ और मौके पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें सुरेन्द्र भारती, हरेराम भुइयाँ, संजय विश्वकर्मा, जयराम भुइयाँ, विजय यादव, बिहारी भुइयाँ और कृष्ण साहू प्रमुख थे।
ब्रह्मदेव प्रसाद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जहाँ भी सड़कें खराब स्थिति में हैं, वहाँ मरम्मत कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने जनता से इस कार्य में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।