---Advertisement---

गुमला: स्वतंत्रता दिवस पर मुखिया की अनुपस्थिति में ग्रामीण ने किया झंडोत्तोलन, उपमुखिया हुईं नाराज, बोलीं..

On: August 17, 2024 12:09 PM
---Advertisement---

रायडीह (गुमला): 15 अगस्त दिन गुरुवार, को पूरे भारत देश में हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी जगहों पर लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। वहीं गुमला जिला रायडीह प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत, सुरसांग की उपमुखिया श्रीमति अनुराधा देवी ने अपनी मान मर्यादा को ठेस पहुंचने से नाराजगी जताई है।

उपमुखिया अनुराधा देवी ने जानकारी देते हुवे बताया कि “15, अगस्त को मेरे पंचायत की मुखिया आशा सुचिता एक्का की तबियत खराब हो जाने के कारण उनकी पंचायत भवन में अनुपस्थित रही। जबकि मुखिया की अनुपस्थिति में उपमुखिया का झण्डोत्तोलन का अधिकार बनता है। मुखिया का बेटा अनुप एक्का हमसे छल करते हुवे झण्डोतोलन के लिए ग्राम सुरसांग के वासी सचिदानन्दन पांडा के द्वारा झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम कराया है, यह बिल्कुल ही नाजायज है। मैं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रायडीह, तथा उपायुक्त महोदय, जिला गुमला को एक लिखित आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाऊंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now