---Advertisement---

बिहार में रहस्यमयी पैराशूट मिलने से मचा हड़कंप, दहशत में ग्रामीण

On: September 1, 2025 10:45 PM
---Advertisement---

छपरा। बिहार में आतंकी अलर्ट के बीच छपरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोपा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पीछे जंगल में अचानक एक रहस्यमयी पैराशूट मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पैराशूट देखते ही ग्रामीण दहशत में आ गए और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने पैराशूट से किसी व्यक्ति को लटका हुआ देखा था, लेकिन पुलिस को मौके पर किसी भी व्यक्ति की मौजूदगी के सबूत नहीं मिले। इस अजीबोगरीब घटना ने स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। लोग इसे आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देख रहे हैं।

नेपाल सीमा से जोड़कर देख रहे लोग

गौरतलब है कि हाल ही में नेपाल की सीमा से आतंकी गतिविधियों के संभावित खतरे की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में छपरा में पैराशूट मिलने की घटना ने ग्रामीणों की आशंकाओं को और गहरा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें डर है कि कोई अज्ञात व्यक्ति पैराशूट के जरिए इलाके में उतरा और फिर फरार हो गया। यही वजह है कि गांव-गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने बरामद की 50 मीटर लंबी रस्सी

सूचना मिलते ही कोपा एडिशनल थानाध्यक्ष अजित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जंगल में घंटों तक सघन छानबीन की। तलाशी के दौरान पुलिस को पैराशूट से बंधी करीब 50 मीटर लंबी प्लास्टिक की रस्सी बरामद हुई है। हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

बढ़ाई गई चौकसी, जांच जारी

पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा। साथ ही पूरे इलाके में सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, लेकिन हर संभावना को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

खौफ में ग्रामीण

इस घटना ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। लोगों का कहना है कि जब तक पैराशूट से जुड़े व्यक्ति की जानकारी सामने नहीं आती, उनका डर खत्म नहीं होगा। फिलहाल गांव के लोग सतर्क हैं और अपने स्तर पर भी नजर रखे हुए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

पटना हाईकोर्ट का आदेश, पीएम मोदी की मां पर बना AI वीडियो सोशल मीडिया से हटाए कांग्रेस

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए मारी 6 गोलियां

युवक के कंधे पर सवार होकर बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस सांसद, वीडियो वायरल

VIDEO: जमुई में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हथियार छीनने का भी प्रयास; कई पुलिसकर्मी घायल

चेन छिनतई का विरोध करने पर एयरफोर्स जवान को मारी गोली, पत्नी ने अपराधी को दबोचा