ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: बरडीहा प्रखंड के सुखनदी के ग्रामीणों ने डीलर के राशन कालाबाजारी के खिलाफ प्रदर्शन किया है ꫰ ग्रामीणों ने कहा कि डीलर के द्वारा सितंबर और अगस्त के राशन का कालाबाजारी कर दिया गया है ꫰ ई-पोस्ट मशीन से सभी कार्याधारियों का अंगूठा लगा दिया गया है, ग्रामीणों ने कहा कि जब भी हम लोग राशन की मांग करते हैं तो डीलर के द्वारा गाली गलौज करते हुए भगा दिया जाता है ꫰ ग्रामीणों ने कहा कि पास कहीं कई डीलर द्वारा अगस्त और सितंबर महीने का राशन का वितरण किया गया ꫰ लेकिन सुख नदी के डीलर के द्वारा आवंटन नहीं मिला का बहाना बनाते हुए लाभ को टरकाया जाता है ꫰ ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनका राशन नहीं मिलने उनके इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा ꫰ ग्रामीणों ने कहा कि डॉलर के राशन कालाबाजारी के खिलाफ कई बार इमो द्वारा जांच भी किया गया, जांच में डॉलर के पास राशन का स्टॉक भी मिला ꫰ उसके बाद भी इमो के द्वारा विभाग को नहीं लिखा गया ꫰ उससे साफ होता है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी डीलर के साथ कालाबाजारी में मिले हुए हैं ꫰ जब तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नहीं हटाया गया और डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग पुन आंदोलन करेंगे ꫰ मौके पर विजय रजवार, शिवपूजन यादव, संतोष रजवार, अनिल रजवार, गोपाल रजवार, नागेंद्र राम, अशोक रजवार, सत्येंद्र रजवार, सतीश राम, भोला विश्वकर्मा, मुखलाल रोजगार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ꫰