शिवनाथपुर पंचायत में जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला, ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पर दिया धरना

On: March 12, 2025 4:18 PM

---Advertisement---
मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर पंचायत के ग्राम सैंदा में, ग्राम:- जन्ना जिड़िंगा गुमला निवासी जुएल बाड़ा पिता स्व निर्मल बाड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी जो आर सी मिशन विद्यालय सैंदा में शिक्षिका थीं। इन दोनों ने मिलकर सन 2008 में ग्राम सैंदा के आठ एकड़ गैरमौजूरवा जमीन खाता संख्या – 99, प्लॉट नंबर – 774, को अवैध रूप से बंदोबस्ती करा लिया है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त गुमला के द्वारा तहकीकात कर इस अवैध बंदोबस्ती को रद्द कर दिया गया। इसी आलोक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ने भी बंदोबस्ती रद्द करने को लेकर सहमति जताई। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करते हुए सूचना दिया जा रहा है कि यह मामला हाईकोर्ट में चला गया है। इस संदर्भ में 12 मार्च 2025 को अंचल कार्यालय में आयोजित जन शिकायत कैम्प में ग्रामीणों को बुलाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन पर कई सारे दुर्लभ औषधीय पेड़ पौधे लगे हुए थे, करम का पेड़ लगा था। जिससे ग्रामीण करम डाल काटकर पूजा किया करते थे। पुढ़ाई का औषधीय दुर्लभ पेड़ लगा हुआ था। जो आज के समय में विलुप्त हो चुका है। इन सारे पेड़ पौधों को काट दिया गया है। इस जमीन पर एक तालाब था जिसके जल को ग्रामीण कृषि कार्य के लिए उपयोग करते थे। एवं गांव के मवेशियाँ यहां पर चरते थे। लेकिन सबपर दादागिरी से कब्जा कर लिया गया है। इसलिए सैंदा ग्राम के जायसवाल उरांव एवं उमेश पुजार की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन किए । इस धरना प्रदर्शन में सैंदा निवासी सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ बुद्दु उरांव,बेलनाडेट कुजूर, ज्ञान लकड़ा, सीताराम भगत, रोपना बूढ़ा, एवं भारी संख्या में महिला पुरूष अंचल कार्यालय में मौजूद थे। ग्रामीणों से बातचीत में अंचल अधिकारी के द्वारा कहा गया कि ये मामला हाईकोर्ट में चला गया है। इसपर ग्रामीण हो-हल्ला करने लगे तो फिर उनको आश्वस्त करते हुए कहा गया कि इस मामले को एसडीओ कोर्ट गुमला हस्तांतरित कर दिया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप से कोर्ट का कागजात मांगे जाने पर अंचल अधिकारी ने दो दिनों के बाद कागजात ग्रामीणों को देने की बात कही।