धनबाद: घनुवाडीह मोहरीबांध क्षेत्र में संचालित देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर आउटसोर्सिंग कंपनी में शिकायत करने गए और काम बंद करने की मांग करने लगे। जिसके बाद कंपनी के प्रबंधक लालबाबू सिंह और कुंभनाथ सिंह के दर्जनों गुर्गों ने उन पर लाठी-डंडों से वार कर दिया और कई राउंड फायरिंग की। जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए। उनका इलाज धनबाद SNMMCH में चल रहा है। इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग को मोहरीबांध के पास टायर जलाकर जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठ गई। सूचना मिलते ही धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी सिंदरी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच और स्थिति नियंत्रित करने में जुट गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो भी मोहरीबांध में धरना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, गोलीबारी और बम विस्फोट झरिया में आम बात हो गई है। दलित व गरीब ग्रामीणों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए, इसका मतलब होगा कि इन गुंडो को सत्ता पक्ष और प्रशासन का समर्थन प्राप्त है।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनो से पत्थर उड़ने की शिकायत आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट से वह करते आ रहे है। आज भी शिकायत करने ही गए थे लेकिन उनके साथ मारपीट और उनके ऊपर फायरिंग की गई। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि हमेशा उनके घरों पर ब्लास्टिंग के बाद पत्थर गिरते है। जब भी शिकायत करने जाते है तो उन्हें डराया-धमकाया जाता है।