---Advertisement---

सिसई: अबुआ आवास के फेंके गए आवेदन पत्रों को ग्रामीणों ने लौटाने से किया इंकार, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

On: September 14, 2024 1:10 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): आज सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम पंडरानी में एक विशेष बैठक की गई। बीते दिन 5 सितंबर को मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम हुआ था। वही झारखंड सरकार का सोच है कि एक-एक गरीब जनता को हम आवास मुहैय्या कराएंगे। वहीं उनके सरकारी पदाधिकारी लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में शिवनाथपुर पंचायत में अबुआ आवास के कुल 189 आवेदन आए था।

परंतु पदाधिकारी के द्वारा सभी आवेदन कार्यक्रम स्थल में ही फेंक दिए गए थे। जब दूसरे दिन सुबह में बच्चे वहां पानी का बोतल चुनने गए तो वहां देखा कि सभी अबुआ आवास के फॉर्म तीतर बीतर पड़े हुए थे। वहीं कुछ फॉर्म को बच्चे कबाड़ी में बेच दिए जब इनकी जानकारी पढ़े लिखे ग्रामीण को मिली तो वहां जाकर सभी फॉर्म को एकत्रित करके रखे हुए हैं। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी का आगमन हुआ और रखें सभी फॉर्म को मांगने का प्रयास किया।

परंतु ग्रामीण फॉर्म देने को सहमत नहीं हुए। बैठक की अध्यक्षता रामचरित्र सिंह ने किया। वही आदिवासी नेता सुमेश्वर उरांव एवं पड़हा के प्रभारी मंगरा उरांव, बिरसा उरांव एवं समस्त ग्रामीण जनता ने संयुक्त रूप से मांग किया है कि जब तक DC का आगमन नहीं होगा और लापरवाह व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होगा तब तक यह आवेदन हम लोग प्रखंड प्रशासन को नहीं देंगे।

ग्रामीण चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो प्रखंड कार्यालय को तालाबंदी करेंगे साथ ही सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो का विरोध करते हुए कहा है कि इस विधायक के संरक्षण में सिसई विधानसभा के चारों ब्लॉक भ्रष्टाचार के मामले में चरम पर है, आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब ग्रामीण जनता देगा साथ ही सुमेश्वर उरांव के द्वारा जिगा सुसारण होरो हटाओ सिसई विधानसभा बचाओ का भी नारे बुलंद किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now