ख़बर को शेयर करें।

रोहित रंजन


रमना(गढ़वा): प्रखंड के बगौंधा व मूर्ति टोला के ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर रामस्वरूप राम के खिलाफ जमकर आक्रोश जताते हुए बीडीओ सह एमओ को 20 मिनट घेरे रखा. इस दौरान लाभुकों ने डीलर दुकानदार पर मार्च महीने का राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए बदलने की मांग पर अड़े थे.ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर द्वारा अंगुठा लगवाने के बावजूद मार्च माह का राशन नहीं दिया जा रहा है.

चार दिन पूर्व बीडीओ व प्रमुख करुणा सोनी से आवेदन देकर किया जांच की मांग

लाभुकों ने इसके चार दिन पूर्व डीलर दुकानदार रामस्वरूप राम पर अंगूठा लगाकर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए बीडीओ विकास पांडेय व प्रमुख करुणा सोनी से जांच कर करवाई की मांग किया था. ग्रामीण संतोष यादव, राजेंद्र यादव,जितेंद्र पासवान, चंदन यादव,जितेंद्र यादव, बालमुकुंद यादव, राजेश्वर यादव, जन्मेजय यादव,आशीष यादव,मुकेश प्रजापति,शंकर यादव, पप्पू प्रजापति, सूरज पासवान, अशोक यादव, प्रमिला देवी, प्रभा देवी एवं कृष्णा बियार आदि ने बताया कि मार्च महीना के दूसरे सप्ताह में सभी लाभुकों से डीलर द्वारा अंगूठा लगवा लिया गया है.लेकिन राशन अभी तक नहीं दिया गया है.वहीं राशन लेने जाने पर डीलर के द्वारा गलत शब्द का प्रयोग किया जाता रहा है. ग्रामीणों ने जांच पड़ताल कर उचित करवाई कि मांग की है.

डीलर दुकान की प्रमुख ने शिकायत के बाद किया था जांच


प्रमुख करुणा सोनी ने लाभुकों के शिकायत के बाद राशन दुकान की जांच की थी जिसमें गोदाम में राशन नहीं होने सहित काफी अनियमिता पाते हुए संबधित अधिकारी को सूचित की थी.लेकिन समुचित करवाई नहीं होने के कारण शुक्रवार को सबसे पहले सैकड़ों की संख्या में राशन लाभुक प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.जहां भारी आक्रोश को देखते हुए बीडीओ विकास पाण्डेय व प्रमुख करुणा सोनी डीलर की जांच करने पहुंचे.जहां डीलर को घर नहीं रहने के कारण महिला लाभुकों ने आक्रोशित होते बीडीओ के गाड़ी के सामने आकर डीलर को बुलाने व दुकान को स्थानांतरण करने की मांग करने लगे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीडीओ के गाड़ी को वहां निकाला.

बीडीओ, प्रमुख व मुखिया प्रतिनिधि को करना पड़ा काफी मशक्कत

आक्रोशित लाभुकों को समझाने बुझाने को लेकर प्रमुख करुणा सोनी व मुखिया प्रतिनिधि बिरंची पासवान ने काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी तरह के जांच पड़ताल कर करवाई की जाएगी.