---Advertisement---

सिल्ली प्रखंड के सूरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से ग्रामीण परेशान

On: November 21, 2025 8:44 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोटा पंचायत के गांव सूरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों द्वारा मरीज को गांव से चारपाई पर लेकर लोटा मेन रोड तक निकाला जाता है फिर वाहन की व्यवस्था कर सामुदायिक अस्पताल सिल्ली लाया जाता है। जहां उनका प्राथमिक उपचार डॉक्टर के द्वारा किया जाता इस गांव में अधूरा सड़क होने से कभी-कभी इलाज के अभाव में मरीज की मौत होते हुए देखा जाता है। ग्रामीणों का कहना है जनप्रतिनिधि के द्वारा अभी तक किसी तरह का पहल नहीं किया गया है। वही कांग्रेस के सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक चंद्र महतो ने कहा कि बरसात में इस अधूरे सड़क पर गांव के ग्रामीणों को चलना दुश्वार हो जाता है किसी मरीज को ज्यादा तबीयत खराब होती है तो चारपाई पर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो जाती है। वही सड़क अधूरा रहने पर ग्रामीणों को यह समस्या बड़ी मुसीबत बनती जा रही है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now