सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोटा पंचायत के गांव सूरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों द्वारा मरीज को गांव से चारपाई पर लेकर लोटा मेन रोड तक निकाला जाता है फिर वाहन की व्यवस्था कर सामुदायिक अस्पताल सिल्ली लाया जाता है। जहां उनका प्राथमिक उपचार डॉक्टर के द्वारा किया जाता इस गांव में अधूरा सड़क होने से कभी-कभी इलाज के अभाव में मरीज की मौत होते हुए देखा जाता है। ग्रामीणों का कहना है जनप्रतिनिधि के द्वारा अभी तक किसी तरह का पहल नहीं किया गया है। वही कांग्रेस के सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक चंद्र महतो ने कहा कि बरसात में इस अधूरे सड़क पर गांव के ग्रामीणों को चलना दुश्वार हो जाता है किसी मरीज को ज्यादा तबीयत खराब होती है तो चारपाई पर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो जाती है। वही सड़क अधूरा रहने पर ग्रामीणों को यह समस्या बड़ी मुसीबत बनती जा रही है।
सिल्ली प्रखंड के सूरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से ग्रामीण परेशान











