महुआडांड़: फुलवार बगीचा टोला की सड़क में गड्ढा या गड्ढे पर सड़क, ग्रामीण हुए परेशान
लातेहार /महुआडांड़: प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के फुलवार बगीचा टोला का रोड बहुत जर्जर है। ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है। वही फुलवार बगीचा टोला सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढों में मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने कई बार सड़क बनाने की मांग की है, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।पिछले 15 वर्ष से मरम्मत न होने से सड़क जर्जर हो चुकी है। देखने पर यह पता ही नहीं चलता कि इस मार्ग पर सड़क भी थी या नहीं।
- Advertisement -