---Advertisement---

छात्र आंदोलन की जीत,शुल्क वृद्धि के आदेश पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने लगाया तत्काल रोक

On: February 20, 2025 3:07 PM
---Advertisement---

हजारीबाग:विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाए गए शुल्क वृद्धि के खिलाफ आज विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया विदित हो कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा शुल्क से लेकर परीक्षा प्रपत्र व अन्य दस्तावेजों के शुल्क में वृद्धि की थी। इसके खिलाफ चरण बद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा था।

संगठन के जिला अध्यक्ष जीवन कुमार यादव ने कहा कि फीस वृद्धि पर रोक लगना छात्रों के आंदोलन की जीत है।विश्वविद्यालय के कुलपति, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष ,परीक्षा नियंत्रक का अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में संयुक्त छात्र संगठनों के प्रतिनिधि से वार्ता की गई । तत्पश्चात निर्णय लिया गया कि शुल्क बढ़ोतरी के आदेश को तत्काल रोका जाएगा और विभिन्न छात्र संगठन के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त वार्ता कर शुल्क बढ़ोतरी के विषय पर निर्णय लिया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now