---Advertisement---

रघुवर सरकार में कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए ग्राम सभाओं को दरकिनार किया गया : विनोद पांडेय

On: September 11, 2025 11:47 AM
---Advertisement---

रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा नेताओं की आदत बन गई है कि वे झूठ और दुष्प्रचार का सहारा लें।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की चिंता करने का दिखावा करने वाले रघुवर दास से जनता यह सवाल पूछ रही है कि उनके मुख्यमंत्री रहते पेसा कानून को लागू करने की दिशा में ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए? आदिवासी समाज को उनके अधिकारों से क्यों वंचित रखा गया? यदि रघुवर दास वास्तव में आदिवासियों के हितैषी थे, तो उनकी सरकार को जनता ने नकार कर लगातार दो बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को क्यों चुना? भाजपा को अपनी नीतियों और रणनीति पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। यदि उन्हें राजनीतिक रणनीति तय करने का विवेक नहीं है, तो झामुमो से मदद ले सकते हैं।

पांडेय ने कहा कि भाजपा शासनकाल में खनिज संसाधनों की खुली लूट हुई। बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम सभाओं को दरकिनार किया गया। रघुवर दास को बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल में कितने ग्राम सभाओं की सहमति से खनन पट्टे दिए गए थे। भाजपा सरकार पेसा कानून का मसौदा तैयार कर कैबिनेट तक ले जाने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा सकी?

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पेसा नियमावली पर गंभीरता से काम किया है। विभिन्न विभागों से सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है। झामुमो सरकार आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह भी याद रखना चाहिए कि न्यायालय ने कई बार भाजपा शासनकाल की खामियों पर टिप्पणी की थी।

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पांडेय ने कहा कि भाजपा की नीयत कभी भी पिछड़ों को उचित प्रतिनिधित्व देने की नहीं रही। ट्रिपल टेस्ट का पालन किए बिना चुनाव कराने का दबाव डालना भाजपा का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा उजागर करता है। जबकि हेमंत सरकार अदालत के निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन कर रही है, ताकि सभी तबकों को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए लोकतंत्र केवल सत्ता पाने का साधन है, जबकि झामुमो सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। दलालों, बिचौलियों और विदेशी ताकतों से सांठगांठ का आरोप लगाने वाले रघुवर दास को पहले अपने कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार, सीएनटी-एसपीटी उल्लंघन और कॉरपोरेटपरस्ती का जवाब देना चाहिए।

पांडेय ने कहा कि झारखंड की जनता अब भ्रमित नहीं होगी। आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज ने देखा है कि भाजपा सरकार ने किस तरह उनके अधिकारों को दबाया, और आज झामुमो सरकार उन्हें सशक्त बनाने की राह पर आगे बढ़ रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now