---Advertisement---

बांग्लादेश:फिर भड़की हिंसा,हिंदू युवक को पीट कर मार डाला फिर पेड़ से लटका कर जलाया,मीडिया दफ्तरों को फूंका, आगजनी

On: December 19, 2025 7:45 AM
---Advertisement---

एजेंसी: बांग्लादेश में कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद फिर से एक बार कट्टरपंथी भड़क गए हैं और गुरुवार रात से कट्टरपंथियों के हूजूम ने कई शहरों में आगजनी हिंसा की है। हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट पीट कर हत्या कर दी गई फिर उसको पेड़ पर लटका कर जला दिया। इसके अलावा मीडिया पर भी हमला किया है कई मीडिया दफ्तरों को लूट लिया गया।आगजनी की गई है कई मीडिया कर्मियों पर हमला किया गया है। कई पत्रकारों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। वहीं दूसरी और जुम्मे के नमाज के बाद फिर से एक बार प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडिया प्रोथोम आलो को आग के हवाले कर दिया गया है कई किताबें जल गई है। उपद्रवियों को खुली छूट दे दी गई है। 32 जगहों पर तकरीबन आग लगाने की खबर है। मुजीबुर रहमान के घर पर भी हमला किया गया है। ढाका चटगांव में हिंसा भड़की है। कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। अवामी लीग के दफ्तरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री के घर पर कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now