एजेंसी: बांग्लादेश में कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद फिर से एक बार कट्टरपंथी भड़क गए हैं और गुरुवार रात से कट्टरपंथियों के हूजूम ने कई शहरों में आगजनी हिंसा की है। हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट पीट कर हत्या कर दी गई फिर उसको पेड़ पर लटका कर जला दिया। इसके अलावा मीडिया पर भी हमला किया है कई मीडिया दफ्तरों को लूट लिया गया।आगजनी की गई है कई मीडिया कर्मियों पर हमला किया गया है। कई पत्रकारों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। वहीं दूसरी और जुम्मे के नमाज के बाद फिर से एक बार प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडिया प्रोथोम आलो को आग के हवाले कर दिया गया है कई किताबें जल गई है। उपद्रवियों को खुली छूट दे दी गई है। 32 जगहों पर तकरीबन आग लगाने की खबर है। मुजीबुर रहमान के घर पर भी हमला किया गया है। ढाका चटगांव में हिंसा भड़की है। कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। अवामी लीग के दफ्तरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री के घर पर कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की है।












