---Advertisement---

गिरिडीह: होली का जुलूस रोकने के बाद हिंसक झड़प,आगजनी,कई घायल,प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल बोले हिंदुओं के त्योहार पर हिंसा ट्रेंड

On: March 15, 2025 4:14 AM
---Advertisement---

गिरिडीह :घोडथंबा में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प आगजनी की खबर है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है जबकि तीन दुकानों को आपके हवाले कर दिया गया है। इधर झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल ने फिर एक बार झारखंड सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड में हिंदुओं के त्योहार पर गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की दुखद घटना हेमंत सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का परिणाम है।

हिंदुओं के पर्व त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बन गया है और इसे बढ़ावा दे रही है घुसपैठियों की संरक्षक झामुमो कांग्रेस की सरकार।

हर हिंदू पर्व त्योहार में हिंसा-उन्माद की घटनाएं देखकर ऐसा लगने लगा है कि राज्य सरकार खुद हिंदू विरोधी तत्वों को हिंसा के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पर्व त्योहारों से पूर्व की जाने वाली शांति समिति की बैठकें, प्रशासन के फ्लैग मार्च सिर्फ औपचारिकता बन कर रह गए हैं।

प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM फिसड्डी साबित हुए हैं। दो पहले ही हेमंत जी ने अधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया था, इसके बावज़ूद गिरिडीह में अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया। शासन प्रशासन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

मीडिया के सामने आकर पर्व त्योहारों पर व्यवधान डालने वाले को जमीन के अंदर 10 फीट गाड़ने की घुड़की देने वाली @jharkhandpolice की उपद्रवियों के सामने बोलती बंद हो जा रही है।

@giridihpolice होली जुलूस में व्यवधान उत्पन्न करने वाले सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कारवाई करें, उल्टे पीड़ित पक्ष पर कारवाई कर मामले को संतुलित दिखाने का प्रयास न करें। उन्होंने प्रधानमंत्री समेत इन नेताओं को टैग करते हुए ट्वीट किया है।

@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand

पुलिस के मुताबिक कई लोग घायल हो गए और कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.अधिकारी ने बताया कि यह घटना

घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा, “इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now