---Advertisement---

जमशेदपुर: आजादनगर में कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

On: November 13, 2024 10:33 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बावनगोड़ा स्थित उर्दू स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 345 के बाहर कांग्रेस और एआईएमआईएम प्रत्याशी बाबर खान के साथ है उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थक आमने-सामने आए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर बोगस मतदान का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इस झड़प में एआईएमआईएम के समर्थक तहसीन हाशमी और कांग्रेस समर्थक कलीम दोनों घायल हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी और एसपी सिटी तुरंत मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को तितर-बितर किया। इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने आजादनगर थाना पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों द्वारा दर्ज शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now