---Advertisement---

जमशेदपुर: कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

On: November 13, 2024 10:00 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 13 स्थित हनफिया स्कूल में बने मतदान केंद्र संख्या 293 और 294 में आज कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। घटना के चलते मतदान प्रक्रिया आंशिक रूप से बाधित हुई, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मतदान पुनः सुचारू रूप से चलने लगा। मारपीट की इस घटना में घायल होने वाले मजहर खान ने मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद को आरोपी बताया गया है। मजहर का आरोप है कि जाहिद ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। मजहर ने कहा कि यदि पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुँचती, तो उसकी जान भी जा सकती थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस बल तैनात किया। दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद ने भी दावा किया कि उस पर हमला किया गया और उसे पीटा गया। जाहिद का आरोप है कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं पर अपने पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे, और जब उसने इसका विरोध किया, तो उस पर हमला कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now