---Advertisement---

मथुरा: सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों के बीच हिंसक झड़प, 4 घायल

On: April 3, 2025 4:18 AM
---Advertisement---

मथुरा: मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार पूर्वान्ह सचखंड एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सीट को लेकर यात्रियों के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान मारपीट हुई और एक सिख युवक ने कटार चला दी, जिससे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद सिख समाज में रोष फैल गया और उन्होंने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने समझा बुझाकर करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना कराया।

हुजूर नदिड़ साहब से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस में मथुरा के शांति नगर के रहने वाले यात्री प्रवीण और पंजाब के तरनतारन निवासी करनप्रीत सिंह के बीच सीट को लेकर बहस हो गई। ट्रेन के मथुरा जंक्शन पहुंचते ही यह बहस झगड़े में बदल गई। प्रवीण ने फोन कर अपने भाई विजय सिंह राठौर को बुला लिया। ट्रेन जैसे ही सुबह करीब 11.53 बजे स्टेशन पर रूकी तो प्रवीण और विजय ने गाली गलौज शुरू कर दी। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने लगी। विवाद बढ़ने पर सिख समाज के अन्य यात्री भी प्लेटफार्म पर आ गए और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान करनप्रीत सिंह ने तलवार (कटार) निकालकर हमला कर दिया, जिससे विजय खून से लथपथ होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हिंसक झड़प में विजय का भाई प्रवीण और करनप्रीत, विशालदीप सहित अन्य लोग भी चोटिल हो गये। रेलवे स्टेशन पर खूनी संघर्ष को देखते लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने करनप्रीत, विशालदीप, गुरुदेव, गुरुराज को हिरासत में लिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में सिख समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने समझा कर यात्रियों को शांत किया और करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now