ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह स्थित बाल रिमांड होम में बाल कैदियों के बीच कैदियों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। इस घटना में एक बाल कैदी पर दूसरे बाल कैदी ने डंडों से हमला बोल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परसों दी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कैदी को एमजीएम ले जाया गया है।घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।

खबर आ रही है कि इस घटना को लेकर रिमांड होम सुरक्षा की दृष्टि से दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

बताया जाता है कि घायल बाल कैदी मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 में पत्थर से कुचलकर यवक की हत्या के अरोप में रिमांड होम में बंद है। उस पर अन्य मामले दर्ज है।