गिरिडीह: गिरिडीह जिला के सब्जी मंडी में रविवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी का माहौल गायब हो गया। जब बाजार में भीड़ होने के कारण जाम हो गया और दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पत्थर बाजी हुई और उसके बाद लाठी डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया है।
बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में जाम लग गया था इसी दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है। झड़प इतनी खतरनाक हो गई कि लोग अपने घरों में दुबक गए दोनों ओर से पत्थरबाजी और लाठी डंडे चलने लगे।
इस संदर्भ में दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।











