---Advertisement---

गिरिडीह: पत्थर खदान विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक की मौत; 6 घायल

On: November 12, 2025 9:26 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले के जमुआ प्रखंड के दलिया गांव स्थित विवादित पत्थर खदान मंगलवार सुबह अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने इस बार हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे खदान क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई। स्थिति बिगड़ने पर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि गोलियों की आवाज से लोग दहशत में अपने घरों में छिप गए।

इस खूनी संघर्ष में चचघरा निवासी सुरेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक युवक को गोली पैर में लगी है, जबकि बाकी लोग लाठी-डंडों और पत्थरों के हमले में जख्मी हुए हैं।

घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह उठाकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस बीच, घटना की सूचना मिलते ही जमुआ पुलिस दलिया गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच खदान की जमीन और संचालन अधिकार को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को उसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामले की जांच जारी है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

गांव में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now