ख़बर को शेयर करें।

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बड़ी खबर आ रही है जहां नमाज अदा करने के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में हिंसक झड़प की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षक के दौरान जमकर लाठी डंडे पत्थर चले हैं और फायरिंग भी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर डोर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुरानी रंजिश के चलते हुई इस झड़प में 12 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचे लहराने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है।