---Advertisement---

बिहार: कैमूर जिले के रामगढ़ में काउंटिंग के दौरान हिंसक झड़प पथराव,तीन पुलिसकर्मी घायल, लाठी चार्ज

On: November 15, 2025 9:59 AM
---Advertisement---

बीएसपी के सतीश कुमार ने बीजेपी के अशोक कुमार को हराया

कैमूर:रामगढ़ में काउंटिंग के दौरान हिंसक झड़प, पत्थरबाजी, आगजनी और लाठी चार्ज की खबर है। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद रिजल्ट घोषित हुआ। बीएसपी के सतीश कुमार ने बीजेपी के अशोक कुमार को हराया। बाकी तीन सीटों पर एनडीए का कब्जा रहा।
बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीटों का परिणाम सामने आ गया है। कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट में सबसे लेट परिणाम आया। यहां काउंटिंग के दौरान बवाल हो गया। पुलिस और कैंडिडेट के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें हुई पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, समर्थकों ने चुनाव अधिकारियों की गाड़ी को फूंक दिया। वहीं, स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठी चार्ज किया। रामगढ़ में 30 मतों से बीएसपी कैंडिडेट सतीश कुमार यादव ने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को हराया।

रामगढ़ से बीएसपी के सतीश कुमार सिंह यादव ने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को हराया

मोहनिया से बीजेपी की संगीता कुमारी ने निर्दलीय रविशंकर पासवान को हराया

भभुआ से बीजेपी के भरत बिंद ने आरजेडी के बीरेंद्र कुमार सिंह को हराया

चैनपुर से जेडीयू के मो. आजम खान ने आरजेडी कैंडिडेट बृज किशोर बिंद को हराया
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट में सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां बीजेपी और बीएसपी कैंडिडेट के बीच कांटे का मुकाबला चला। काउंटिंग के दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प,पत्थरबाजी और लाठी चार्ज भी देखने को मिला। इसके बाद जारी हुए परिणाम में बीएसपी के प्रत्याशी सतीश कुमार यादव को जीत मिली है। उन्होंने अपने विरोधी बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को कड़े मुकाबले में महज 30 वोटों से हराया है।
बवाल, भीड़ ने पुलिसकर्मियों के सिर फोड़े
रामगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान बाजार समिति मोहनिया में माहौल काउंटिंग के दैरान तनावपूर्ण हो गया। कैंडिडेट समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसके बाद हुए पथराव में तीन पुलिसकर्मियों के सिर फट गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now