वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अब मंदिर में वीआईपी दर्शन की सुविधा पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य है कि हर भक्त को समान रूप से दर्शन का अवसर मिले और भीड़ को नियंत्रित करना आसान हो सके।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मंदिर परिसर में बनी वीआईपी गैलरी को भी हटा दिया जाएगा। अब हर श्रद्धालु एक ही कतार से दर्शन कर सकेगा।
प्रवेश-निकास की नई व्यवस्था
मंदिर परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए जाएंगे। प्रवेश केवल एक निर्धारित द्वार से ही होगा, जबकि निकासी दूसरे गेट से कराई जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कतारबद्ध प्रणाली लागू होगी।
दर्शन और आरती का नया समय
गर्मी और सर्दी दोनों मौसमों के लिए समय अलग-अलग तय किया गया है।
सुबह की आरती –
गर्मी: 7:00 AM से 7:15 AM
सर्दी: 8:00 AM से 8:15 AM
सुबह/दोपहर दर्शन –
गर्मी: सुबह से दोपहर 12:30 PM तक (12:00 PM से 4:00 PM बंद)
सर्दी: सुबह से दोपहर 1:30 PM तक (1:00 PM से 4:00 PM बंद)
दोपहर की आरती –
गर्मी: 12:45 PM
सर्दी: 1:45 PM
शाम की आरती और दर्शन –
गर्मी: 4:15 PM से रात 9:30 PM तक
सर्दी: 4:00 PM से रात 9:15 PM तक
सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव
मौजूदा प्राइवेट सिक्योरिटी हटाई जाएगी। उनकी जगह प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी या रिटायर्ड सैनिकों की एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा। मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। सभी गार्ड्स और पुलिसकर्मी केवल अपने निर्धारित स्थान पर ही ड्यूटी देंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) की ओर से सख्त कार्रवाई होगी।
लाइव दर्शन की सुविधा
जो लोग मंदिर नहीं आ पाते, उनके लिए अब मंदिर की कार्यवाही और आरती का लाइव प्रसारण (Live Streaming) उपलब्ध कराया जाएगा।
वित्तीय पारदर्शिता पर जोर
बांके बिहारी मंदिर के पास कितनी चल और अचल संपत्ति है, इसकी पूरी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर समिति के सामने रखी जाएगी। साथ ही 2013 से 2016 तक के वित्तीय लेन-देन का विशेष ऑडिट भी कराया जाएगा।
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में खत्म हुई वीआईपी संस्कृति, अब हर भक्त को मिलेगा समान दर्शन का अवसर; टाइमिंग भी बदली












