---Advertisement---

विराट कोहली को भारी पड़ा अंपायर से बहस करना, BCCI ने ठोका भारी जुर्माना

On: April 22, 2024 2:25 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली: विराट कोहली बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में जिस तरह आउट हुए, वह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली की नो बॉल को लेकर अंपायर से बहस हो गई थी। जिसका भुगतान अब किंग कोहली को करना पड़ेगा। बीसीसीआई (BCCI) ने कोहली पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया है। विराट कोहली को 50 प्रतिशत मैच फीस जुर्माने के तौर पर देनी होगी।

आईपीएल के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच नंबर 36 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है।” कोहली ने अपनी सज़ा स्वीकार कर ली, जिससे आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचा जा सका। उन्हें आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के लेवल 1 के तहत दोषी पाया गया।

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरी पारी के तीसरे ओवर के दौरान विराट कोहली हर्षित राणा के ओवर की पहली गेंद पर स्लो फुल टॉस बॉल आउट हुए थे। विराट कोहली ने इसके बाद रिव्यू की मांग की और अंपायर ने रिव्यू के बाद भी उन्हें आउट दे दिया। विराट कोहली इस बात से काफी नाराज नजर आए थे। इसके बाद विराट ने गुस्से में अंपायर के बात की और पवेलियन की ओर लौट गए। इतना ही नहीं, पवेलियन की ओर जाते वक्त उन्होंने एक डस्टबिन को भी अपने हाथ से मारकर गिरा दिया था।


Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now