---Advertisement---

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का बनाया मन, BCCI ने पुनर्विचार का दिया सलाह

On: May 10, 2025 4:52 AM
---Advertisement---

Virat Kohli: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित भी कर दिया है। हालांकि, बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने कोहली से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है, क्योंकि जून में इंग्लैंड के खिलाफ अहम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि, “कोहली ने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें कहा है कि वे इस पर दोबारा विचार करें। कोहली ने अभी तक इस अपील का कोई जवाब नहीं दिया है। यानी अगले कुछ दिनों में वह अपना आखिरी फैसला बता सकते हैं।

विराट कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आया है। इससे पहले टी20I फॉर्मेट को भी इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ अलविदा कहा था। भारत के 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रोहित और विराट ने टी20I से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है।

विराट कोहली के टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। वह भारत के लिए अभी तक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 31 अर्धशतक और 30 शतक दर्ज हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now