Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर अपने पुराने रंग में नजर आए। बुधवार को खेले गए मुकाबलों में दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार शतक जड़कर चयनकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा।
बेंगलुरु में खेले गए मैच में दिल्ली की ओर से उतरते हुए विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से शिकस्त दी। कोहली पूरे मैच में आत्मविश्वास से भरे नजर आए और उन्होंने जरूरत के मुताबिक रन गति बनाए रखी।
वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक लगाया। रोहित ने महज 94 गेंदों पर 155 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और कुल 9 छक्के जड़े। रोहित की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से आसानी से मात दी।
गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। दोनों दिग्गज अब केवल वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं और विजय हजारे ट्रॉफी उनके लिए लय हासिल करने का बड़ा मंच है। घरेलू क्रिकेट में इस तरह का प्रदर्शन यह संकेत देता है कि दोनों खिलाड़ी आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
विराट और रोहित के शतकों ने न सिर्फ अपनी टीमों को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अनुभव और क्लास कभी पुराना नहीं होता।














